CHANDIGARH: पंजाब व हरियाणा के बाद आज चंडीगढ़ प्रशासन ने भी लॉकडाउन एक सप्ताह यानी 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया। शहर में नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कोविड वार रूम की मीटिंग के दौरान शहर में कोरोना के ताजा हालात की समीक्षा के बाद यह फैसला किया गया।
बता दें कि पंजाब ने कल राज्य में कोरोना कर्फ्यू व पाबंदियों की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी तो हरियाणा ने महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत लागू प्रतिबंधों को 24 मई तक बढ़ा दिया था। इसके बाद चंडीगढ़ में भी लॉकडाउन बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि तमाम व्यापारी संगठन इस लॉकडाउन के दौरान चंडीगढ़ में गैर जरूरी सामान की दुकानें भी पंजाब पैटर्न पर या ऑड-ईवन के आधार पर खोलने की मांग कर रहे हैं लेकिन प्रशासन ने एक बार फिर उनकी इस मांग को तवज्जो नहीं दी और चंडीगढ़ में पहले से जिस तरह लॉकडाउन व प्रतिबंध चले आ रहे हैं, उन्हीं को एक सप्ताह यानी 25 मई सुबह 5 बजे तक के लिए आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।