CHANDIGARH: गांधी स्मारक निधि और हरियाणा साहित्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आज गांधी स्मारक भवन सैक्टर-16 में आज़ादी के अमृृत महोत्सव के अन्तर्गत साहित्य पर राष्ट्रीय स्तर की काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें डा. हरमहेन्दर सिंह बेदी चांसलर केन्द्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश विशेष तौर पर उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि डा. सुमिता मिश्रा प्रसिद्ध कवयित्री एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा थीं। अध्यक्षता डा.चन्द्र त्रिखा निदेशक हरियाणा साहित्य अकादमी ने की। मुख्य वक्ता दिल्ली से आए प्रो. राजेश कुमार, डा. ललित्य ललित, डा. संजीव कुमार और रणविजय राव थे। विशेष अतिथि के तौर पर अनीशा सचदेवा उपस्थित रहीं। गांधी स्मारक भवन के निदेशक डा. देवराज त्यागी और वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज भी इस अवसर पर मौजूद थे।
कार्यक्रम का आरम्भ कंचन त्यागी के मधुर भजन से हुआ। इस अवसर पर ट्राइसिटी के कवियों ने सामाजिक मुद्दों पर रचनाएं प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी, जिनमें डा. अनीश गर्ग, संतोष गर्ग, प्रेम विज, अशोक नादिर, सुशील हसरत नरेलवी, अमरजीत अमर, सुभाष रस्तोगी, बाल कृष्ण गुप्ता, आरके भगत, डेजी बेदी जुनेजा, बलवन्त तक्षक, सरिता मेहता ने कविता पाठ किया।
डॉ. सुमिता मिश्रा ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव बडे़ स्तर पर मनाया जाना चाहिए, ताकि साहित्य जन-जन तक पहुंचे। डॉ. चन्द्र त्रिखा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अकादमी इस तरह का कार्यक्रम शीघ्र करेगी और साहित्यकारों को सम्मानित भी करेगी। दिल्ली से आए साहित्यकारों ने अपनी-अपनी कविताओं में गांधी दर्शन को अभिव्यक्त किया और उत्तर भारत के साहित्य की प्रशंसा की। साहित्यकारों को संवाद साहित्य मंच, गांधी स्मारक भवन, विद्याधाम यू.एस.ए., भंडारी अदबी ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया गया।