स्वतंत्रता दिवस पर पंजाब में सम्मानित की जाने वाली शख्सियतों की सूची जारी

CHANDIGARH, 13 AUGUST: पंजाब सरकार द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली 7 शख्सियतों को प्रमाण-पत्र 2022 से सम्मानित करने के लिए चुना गया है। पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इन शख्सियतों को पंजाब सरकार प्रमाण पत्र से सम्मानित करने के लिए गोल्ड मैडल, शॉल और हस्ताक्षर किया हुआ प्रमाण पत्र दिया जाएगा।  

सम्मानित होने वाली शख्सियतों में श्री रमेश कुमार मेहता पुत्र श्री प्रकाश चंद निवासी किला रोड बंद गली, बठिंडा, श्री प्राण सभरवाल पुत्र स्व. भगत मुंशी राम सभरवाल निवासी सेवक कॉलोनी पटियाला, मिस हरगुन कौर बेटी श्री तेजिन्दर सिंह निवासी कोट माहना सिंह तरन तारन रोड, अमृतसर, श्री अमरजीत सिंह पुत्र श्री दौलत सिंह निवासी भादसों, पटियाला, श्री जगजीत सिंह दर्दी पुत्र स. हरनाम सिंह, एस.एस.टी. नगर, पटियाला, जैसमीन कौर बेटी बलविन्दर सिंह, गाँव समुन्दडिय़ां, रोपड़ और पंजाब सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग के सीनियर कंसलटेंट श्री जसमिन्दर पाल सिंह शामिल हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!