DAV कालेज-10 में लाइब्रेरी क्लब ‘राह’ ने धूमधाम से मनाई बसंत पंचमी, स्टूडेंट्स ने उड़ाई पतंगें

CHANDIGARH, 27 JANUARY: डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 चंडीगढ़ की लाइब्रेरी और RAAH लाइब्रेरी क्लब ने बसंत पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया। इस दौरान पूरा उत्सव बसंती रंगों और खुशियों को जीवंत हो उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत पुस्तकालय परिसर में आयोजित सरस्वती पूजा (पुष्पांजलि) से हुई। RAAH-द लाइब्रेरी क्लब की अध्यक्ष हिमांशी और क्लब की महासचिव वंशिका ने ज्ञान और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के उपरांत छात्रों को अपने व्यक्तित्व के उत्थान तथा अपने दृष्टिकोण को व्यापक बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कॉलेज के संगीत क्लब सप्तक के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कॉलेज की लाइब्रेरियन श्रीमती दीप्ति मदान ने सभी का स्वागत किया। देवी सरस्वती के हाथों में कमल, पुस्तक और वीणा पर ध्यान केंद्रित करते हुए उन्होंने छात्रों को अपने मन को ज्ञान से आलोकित करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित की। पुस्तकालय में कार्यक्रम का समापन RAAH द लाइब्रेरी क्लब के संयुक्त सचिव यश शर्मा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। इसके बाद कॉलेज के पाम गार्डन में पतंगबाजी की गई। इसमें स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पतंगबाजी का आनंद लिया।

error: Content can\\\'t be selected!!