CHANDIGARH, 11 JULY: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में चार वर्षीय बैचलर इन पब्लिक हेल्थ साइंसेज (बीपीएच) पाठ्यक्रम में सत्र 2024-2025 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि 15 जुलाई को पूर्व निर्धारित बीपीएच प्रवेश काउंसलिंग इसके दृष्टिगत स्थगित कर दी गई है। ऐसा एनईईटी परीक्षा के परिणाम लंबित होने की वजह से किया गया है। उन्होंने बताया कि बीपीएच की संशोधित प्रवेश काउंसलिंग सारिणी बाद में जारी की जाएगी।
इसके अलावा प्रवक्ता ने बताया कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-2025 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं 14 जुलाई से 18 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध ई- प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध है।