CHANDIGARH: गढ़वाल भ्रातृ मंडल रामलीला एवं दशहरा कमेटी सेक्टर-7 चंडीगढ़ की आम बैठक प्रधान कुन्दन लाल उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें पिछली कार्यकारिणी के आय-व्यय का ब्यौरा कोष निरीक्षक सुन्दर मणि भटृ ने प्रस्तुत किया और सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किया । इसके बाद प्रधान कुंदन लाल उनियाल ने पिछली कार्यकारिणी को निरस्त कर नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव दिया तथा कालिका प्रसाद खंतवाल को सर्वसम्मति से चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया।
बैठक में चुनाव अधिकारी ने सर्वप्रथम प्रधान पद के उम्मीदवार का नाम अनुमोदित किया तो सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से कुंदन लाल उनियाल को पुनः प्रधान चुन लिया गया। इसके अलावा जगदीश उप प्रधान, बलबीर सिंह राणा महासचिव, कुंवर सिंह रावत सह सचिव, प्रवीण चंद रमोला कोषाध्यक्ष, राजेंद्र भट्ट सह कोषाध्यक्ष, सुंदरमणि भट्ट कोष निरीक्षक, राजेंद्र खाती, सोहन सिंह ठाकुर, नारायण पांडे, जगदीश चंद संगठन सचिव, रमेश रावत एवं अनिल भंडारी माल मंत्री नियुक्त किए गए।
बैठक में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा जगदीश रावत बंगारी को सभा का संरक्षक नियुक्त किया गया और अर्जुन सिंह पुंडीर एवं मनोरथ जोशी को निर्देशक, गुरुदयाल सिंह बंगारी को वेशभूषा निर्देशक, दीपक पुंडीर एवं आशीष भटृ को सह वेशभूषा निर्देशक, पुष्कर सिंह बिष्ट को संगीत निर्देशक नियुक्त किया गया। सभा के संरक्षक जगदीश रावत बंगारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और सभा के प्रधान कुन्दन लाल उनियाल ने सभी सदस्यों और चुनाव अधिकारी का आभार व्यक्त किया।