CHANDIGARH, 5 MAY: कुमाऊं सभा चंडीगढ़ द्वारा 12 मई को प्रथम अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब यूनिवर्सिटी,स्पोर्ट्स ग्राऊंड सैक्टर-14 चंडीगढ़ में किया जाएगा। कुमाऊं सभा के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि यह प्रतियोगिता कुमाऊं सभा के प्रधान मनोज रावत की अध्यक्षता में होगी। इसमें कुमाऊं सभा की 14 एरिया कमेटियों की 14 टीमें भाग लेंगी।
पांडेय ने बताया कि कुमाऊं सभा चंडीगढ़ के पदाधिकारियों की एक बैठक में इस प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया गया। कुमाऊं सभा चंडीगढ़ के खेल सचिव मदन रावत व राकेश उपाध्याय द्वारा सभी 14 टीमों को क्रिकेट प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से दिशा निर्देश दिए गए हैं। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सुबह 6 बजे शुरू होगा। इस प्रतियोगिता में तीन ट्रॉफी प्रदान की जाएंगी, जिनमें विजेता टीम ट्रॉफी, उपविजेता टीम ट्रॉफी, मैन आफ द सीरीज ट्रॉफी शामिल है। इस दौरान कुमाऊं सभा चंडीगढ़ के प्रधान मनोज रावत, महासचिव दीपक परिहार, कोषाध्यक्ष नारायण सिंह रावत व उनकी पूरी टीम व कुमाऊं सभा की पूरी कार्यकारिणी व एरिया कमेटियां मौजूद रहेंगी।