यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने में सहायक साबित होगा: शशिप्रकाश पांडेय
CHANDIGARH, 1 FEBRUARY: कुमाऊं सभा चंडीगढ़ ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा आज पेश किए गए 2023-24 के आम बजट की सराहना करते हुए इसे संतुलित बताया है। कुमाऊं सभा चंडीगढ़ के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडेय ने कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने में बहुत सहायक साबित होगा।
शशिप्रकाश पांडेय ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश की मौजूदा तथा भविष्य की जरूरतों को देखते हुए एक ऐसा बजट तैयार किया, जिसमें सभी वर्गों के कल्याण का और सभी वर्गों को राहत देने का पूरी तरह ध्यान रखा गया। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में मोदी सरकार ने उन वेतनभोगियों की भी उम्मीद पूरी की है, जो इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाकर राहत देने की अपेक्षा सरकार से कर रहे थे। उससे निश्चित ही देश के मध्यम वर्गीय परिवारों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। पांडेय ने संतुलित बजट देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। साथ ही उम्मीद जताई कि इस बार के बजट से देश में महंगाई पर भी लगाम लग सकेगी।