CHANDIGARH, 5 SEPTEMBER: गढ़वाल भवन सैक्टर-29 चंडीगढ़ के प्रांगण में उत्तराखंड भ्रातृ संगठन दड़वा द्वारा जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें चंडीगढ़ के संवाद थिएटर ग्रुप ने लाइट एंड साउंड शो के जरिए श्रीकृष्ण लीला प्रस्तुत की।
श्रीकृष्ण लीला के मंचन की शुरुआत देवकी विवाह से हुई। उसके पश्चात कंस द्वारा देवकी और वासुदेव को बंदी बना लिया जाता है। कृष्ण जन्म उत्सव के दृश्य ने सभी दर्शकों का मोह लिया। माखन लीला और गोवर्धन लीला के भाव पूर्ण दृश्यों को देख कर सभी गद गद हो उठे और सभी भक्त जनों ने राधा कृष्ण के जय घोष किया I उसके बाद रासलीला का दृश्य आरंभ हुआ , रास लीला के गाने से दर्शक वर्ग अभिभूत हो मंच के सामने नाच उठे I अंत में कंस वध ने दर्शकों के अंदर एक जोश भर दिया। मंच और स्क्रीन का समन्वय लोगों के लिए एक आकर्षण था। श्री कृष्ण लीला में चोपाइयों और भजनों का समावेश था I इस प्रस्तुति में 35 कलाकारों ने भाग लिया।