किसान एकता संगठन ने मुस्लिम भाईचारे के साथ मनाई ईद, खीर व मिठाइयां बांटीं

CHANDIGARH: किसान एकता संगठन ने सेक्टर 34-35 के लाइट प्वाइंट पर आज मुस्लिम भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाया। इस दौरान खीर व मिठाइयां बांटी गईं। गौरतलब है कि इस लाइट प्वाइंट पर पिछले लगभग 4 महीनों से नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन में रोज प्रदर्शन किया जाता है।

आज यहां ईद का त्योहार मनाए जाने के दौरान मुस्लिम भाईचारे के खलीफा नईम चिश्ती साबरी भी पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह किसानों की मांगों का समर्थन करते हैं। किसान एकता संगठन की प्रेम लता ने कहा कि वह हर दिन व त्योहार उन किसानों को समर्पित करते हैं, जो कि दिल्ली में अपनी मांगों को मनवाने के लिए शांतिपूर्वक धरना व प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर प्रेमलता के अलावा प्रदीप, मनमोहन, राज, सुरजीत, परमजीत, हरप्रीत, जगतार, कोमल, मनिंदर, प्रतीक, कृपाल, एचएस बस्सी, विजय, हैप्पी, नवरूप, सर्वेश, बलदेव, मनु, अमन, सुरिंदर व अन्य लोग उपस्थित थे।

error: Content can\\\'t be selected!!