चंडीगढ़ में शेयरवाइज प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रेशन न होने का मामला संसद में उठाएंगी किरण खेर, प्रतिनिधिमंडल को दिया आश्वासन

CHANDIGARH, 13 MARCH: चंडीगढ़ में प्रॉपर्टी के शेयर की रजिस्ट्री न होने के मामले को लेकर प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन चंडीगढ़ व चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयरहोल्डर्स वेलफेयर एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर से मुलाकात कर उन्हें अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। 

इस प्रतिनिधिमंडल में प्रॉपर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट कमल गुप्ता, चेयरमैन तरलोचन बिट्टू, जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र सिंह व चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयरहोल्डर वेलफेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी गौरव कंसल तथा प्रधान पाली शामिल थे।

गौरतलब है कि चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से एसओपी जारी होने के बाद पूरे शहर के प्रॉपर्टी ओनर्स में अनिश्चितता का माहौल है। शेयरवाइज प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री व विल रुकी हुई हैं। इसी को दोबारा से शुरू कराने के लिए ज्ञापन आज सांसद किरण खेर को सौंपा गया। सांसद किरण खेर ने इस पर हैरानी जताते हुए आश्वासन दिया कि वह इस विषय पर शहरवासियों की पूरी मदद का प्रयास करेंगी व केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालय तथा पार्लियामेंट तक इस मुद्दे को उठाएंगी।

error: Content can\\\'t be selected!!