CHANDIGARH, 09 AUGUST: आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर खादी आश्रम चंडीगढ़ एवं गांधी स्मारक भवन के तत्वावधान में सैक्टर-17 से गांधी स्मारक भवन तथा सैक्टर-16 मार्केट में खादी के तिरंगे झंडे लेकर एक पदयात्रा निकाली गई, जिसमें 30-35 लोगों ने भाग लिया।
देवराज त्यागी एवं संजय शर्मा, मंत्री खादी आश्रम ने बताया कि आज हम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की वजह से ही खुले आसमान में सांस ले पा रहे हैं। इस यात्रा के जरिए देश को एकजुट होने का सन्देश दिया जा रहा है। पदयात्रा में सभी लोग खादी का तिरंगा झंडा लिए हुए थे। रैली में पापिया चक्रवर्ती, गुरप्रीत, दमन, दुर्गा, शीलू, कविता, मेहक, कुलदीप, मेघराज, जयप्रकाश, यशपाल, वचन, शंकर, निखिल, राखुराम संतोष कुमार, आनन्द राव, अमित, विक्की, महेन्द्र, अमनदीप सिंह, जल कार्यकर्ता, चंडीगढ़ आदि लोगों ने भाग लिया।