JEE-NEET : परीक्षा के विरोध में चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन

मांग की- जेईई व नीट की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाए मोदी सरकार

CHANDIGARH: केंद्र सरकार द्वारा कोरोनाकाल में अगले महीने जेईई व एनईईटी की परीक्षा कराने के फैसले के खिलाफ चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने आज जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया।

प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते हुए कांग्रेसजन।

पुलिस ने बेरीकेड लगाकर रोक दिया

राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पूरे भारत में जेईई व नीट की परीक्षा के खिलाफ यानी तारीख बढ़ाने की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन के आह्वान पर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ता आज सुबह करीब 11 बजे सेक्टर-35 स्थित कांग्रेस भवन से “छात्र विरोधी, नरेंद्र मोदी” तुम सदन में, हम सड़क में, के नारे लगाते हुए आगे बढ़े तो चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें बेरिकेड्स लगाकर रोक दिया। इस दौरान बेरिकेड्स तोड़ने पर पुलिस के साथ झड़प भी हुई, जिस पर पुलिस ने वाटर कैनन से कांग्रेसजनों रोकने का प्रयास हुआ।

परीक्षा कराना देश के युवाओं को खतरे में धकेलने के बराबरः प्रदीप छाबड़ा

चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि आज कोरोनाकाल में 33 लाख से ज्यादा मरीज व हजारों की मौत के बावजूद परीक्षा कराना देश के युवाओं को खतरे में धकेलने के बराबर है। आज जब सभी ट्रंसपोर्टेशन बंद हैं, कई राज्यों में बाढ़ के हालात हैं तोछात्र परीक्षा कैसे दे सकेंगे, ये सोच से परे है। क्या परीक्षा में कोरोना सक्रंमण के बढ़ने का खतरा नहीं रहेगा? जो छात्र कोरोना संक्रमित हैं व जो संक्रमितों के सम्पर्क में रहे है उनकी कैसी व्यवस्था होगी, इसे मोदी सरकार ने क्यों नही सोचकर फैसला किया।

कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा।

अंधी-बहरी है मोदी सरकार

छाबड़ा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा बेरोजगारी का मुद्दे हो या छात्रों को प्रमोट करना, फीस माफी आदि युवाओं के मुद्दों को सरकार के आगे उठातीं आई है लेकिन अंधी-बहरी मोदी सरकार युवाओं की आवाज को हमेशा नजरंदाज करती आई है, जिसका खामियाजा इस सरकार को आगे भुगतना पड़ेगा। कांग्रेस सड़क से लेकर कोर्ट तक इस परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेगी।

प्रदर्शन में मौजूद रहे ये नेता

प्रदर्शन में मौजूद नेताओं में सुभाष चावला, कमलेश बनारसीदास, हरफूल चन्द्र कल्याण, हरमोहिंदर सिंह लक्की, गुरबख्श रावत, रुपिंदर गुजराल, अजय जोशी, गुरप्रीत सिंह गाबी, शशिशंकर तिवारी, जीत सिंह, अजय शर्मा, यादविंदर मेहता, गुरचरणदास काला, दीपा दुबे, गुरजोत संधू, मीनाक्षी चौधरी, नन्दिता हूड्डा, लव कुमार, रोबी सिद्धू, प्रेमलता, धर्मवीर, हरजिंदर बावा, सुभ सेखों, धर्मवीर सिसोदिया, लेखपाल, ममता, विक्रम चोपड़ा, सर्किट ढिल्लों, संजीव गाबा, जीडी सिंह, विनोद शर्मा, रवि ठाकुर, अभय चंदेल, धर्मवीर, नरिन्दर रिंक, विपन, अमन, रमेश आहूजा, धर्मवीर दिसोदिया, कुलदीप टीटा, वासु, दविन्दरपाल समेत युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस व एनएसयूआई के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम फैसला: परीक्षा के बिना पास नहीं होंगे फाइनल ईयर के स्टूडैंट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content can\\\'t be selected!!