अति वांछित आरोपी रोहतक, झज्जर व दिल्ली पुलिस के 18 जघन्य मामलों में चल रहा है फरार
CHANDIGARH,19 AUGUST: इंटरपोल ने सभी सदस्य देशों के लिए अति वांछित आरोपी हिमांशु उर्फ भाउ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है कि किसी भी देश में अति वांछित आरोपी हिमांशु उर्फ भाउ के बारे में पता चलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। आरोपी भारत से फरार होकर विदेश में रह रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत से फरार होकर विदेश में रह रहे आरोपी हिमांशु उर्फ भाउ का इंटरपोल की सहायता से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने में
पुलिस अधीक्षक रोहतक हिमांशु गर्ग के मार्गदर्शन में रोहतक पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। आरोपी हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक षड्यंत्र, अवैध हथियार आदि के मामले में अति वांछित है। आरोपी हिमांशु उर्फ भाउ पर 1 लाख 55 हजार रुपए का इनाम हरियाणा पुलिस द्वारा घोषित किया हुआ है। आरोपी रोहतक, झज्जर व दिल्ली पुलिस की अति वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है। अदालत रोहतक व दिल्ली द्वारा आरोपी हिमांशु उर्फ भाउ का गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये है। पुलिस महानिदेशक अपराध (हरियाणा), सीबीआई व इंटरपोल की सहायता से आरोपी का रेड कार्नर नोटिस व लुक आउट सर्कुलर जारी करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी हिमांशु उर्फ भाउ पर हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधडी, अवैध हथियार, लूट, धोखाधडी, फिरौती आदि के जिला रोहतक मे 10, झज्जर में 07 व दिल्ली में एक मामला दर्ज है। भगौडा हिमांशु उर्फ भाउ आरोपी नीरज बवाना व नवीन बाली गैंग से संबंध रखता है। भगौडा हिमांशु उर्फ भाउ थाना शिवाजी कॉलोनी में दर्ज अभियोग संख्या 623/2022 मे अति वांछित है। आरोपी ने फर्जी नाम, पता, जाली कागजात का प्रयोग कर धोखाधड़ी से फेक पासपोर्ट बनवाया। आरोपी द्वारा पासपोर्ट के दौरान जमा किये गये सभी दस्तावेज फर्जी पाये गये। आरोपी ने नकली पहचान से अपने ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों को छुपाया व फर्जी नाम से कोई आपराधिक रिकार्ड नही होने बारे दिखाकर पासपोर्ट बनवाया। स्थानीय पुलिस द्वारा जांच करने पर सामने आया कि भगौड़े आरोपी के जाली दस्तावेज बनवाने में अन्य साथियों ने आरोपी की मदद की व पुलिस के सामने आरोपी के फर्जी नाम व पते बारे उसके साथियों ने झूठी गवाही दी।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर भारत लाया जाएगा। आरोपी हिमांशु उर्फ भाउ अभी भी विदेश से रंगदारी मांगने का रैकेट चला रहा है। आरोपी विदेश से अपने साथियों के साथ मिलकर भारत में व्यापारियों आदि को व्हाट्सएप के माध्यम से रंगदारी की डिमांड करता है। पीडि़त द्वारा रंगदारी ना देने पर आरोपी ने अपने अन्य साथियो के माध्यम से उन पर जानलेवा हमला भी करवाया है। इसके अतिरिक्त आरोपी पर स्पेशल सेल दिल्ली पुलिस स्टेशन में अवैध हथियारों की तस्करी आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज है जिसमे आरोपी वांछित है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ रोहतक, झज्जर व दिल्ली में हत्या, हत्या का प्रयास, धमकी देकर जबरन वसूली करना, हथियारों से हमला करना, आपराधिक साजिश आदि के करीब 18 मामले दर्ज है। अपराधियों व उसके साथियों पर शिकंजा कसने के लिए रोहतक पुलिस द्वारा निरंतर उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। दिनांक 13 अप्रैल 2023 व 10 जून 2023 को पुलिस टीम द्वारा की गई छापेमारी के दौरान 79 मोबाइल फोन, 50 सिम कार्ड, 7 लाख रुपये नकद, 2 मोटरसाइकिल, 16 जिन्दा कारतूस, 9 आधार कार्ड, 13 पेटी शराब देशी, विदेशी मुद्रा, एटीएम कार्ड, पासपोर्ट, बैंक दस्तावेज, डायरी/नोटबुक अन्य सामान बरामद किया गया था, जिसे पुलिस द्वारा नियमानुसार जब्त किया गया।