केंद्रीय गृह मंंत्री अमित शाह की तबियत फिर बिगड़ी, एम्स में भर्ती

ANews Office: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तबियत फिर बिगड़ गई है। उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि अमित शाह को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शनिवार देर रात एम्स में भर्ती किया गया है। 55 वर्षीय अमित शाह को गत 29 अगस्त को ही पोस्ट कोविड केयर के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी। उन्हें पोस्ट कोविड केयर के लिए 18 अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था। उस वक्त भी उन्हें शरीर में दर्द, थकान और चक्कर की शिकायत थी। शाह की तबियत को लेकर हालांकि एम्स की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि गत 2 अगस्त को अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके बाद मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चला था। 14 अगस्त को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें मेदांता से डिस्चार्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें- अब BLUNDER कर बैठी कंगना! BMC के साथ केंद्र को भी लपेटा, यहां देखें क्या कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content can\\\'t be selected!!