पूर्व केंद्रीय मंत्री व लालू यादव के बेहद करीबी रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन

ANews Office: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कद्दावर नेता रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी घुवंश प्रसाद सिंह का आज थोड़ी देर पहले निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। उन्होंने दिल्ली स्थित एम्स में अंतिम सांस ली। तीन दिन पहले ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने अस्पताल के बैड से ही पार्टी को अपनी सदस्यता से इस्तीफा भेज दिया था। हालांकि लालू यादव ने उसे स्वीकार नहीं किया था।

बिहार की माटी के बड़े नेता रघुवंश प्रसाद सिंह पिछले चार दिनों से सांस की तकलीफ से जूझ रहे थे तथा आईसीयू में थे। इस बीच, तकलीफ में भी पार्टी के कुछ फैसलों को लेकर वह इतने नाराज थे कि गत 10 सितम्बर को उन्होंने अस्पताल के बैड से ही राजद प्रमुख लालू यादव को इस्तीफा भेज दिया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘जन नायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 साल तक आपकी पीठ के पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं। पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और आमजन का बड़ा स्नेह मिला, मुझे क्षमा करें।’

लालू ने कहा था, आप कहीं नहीं जा रहे

लालू प्रसाद यादव इन दिनों रांची की बिरसा मुंडा जेल में हैं। रघुवंश प्रसाद सिंह को वह हमेशा रघुवंश बाबू कहकर बुलाते थे। उनके इस्तीफे पर लालू ने उनको चिट्ठी लिखी थी। इसमें लालू ने कहा था ‘राजद परिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है। चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में भी मिल-बैठकर ही विचार किया है। आप जरूर स्वस्थ हों, फिर बैठकर बात करेंगे। आप कहीं नहीं जा रहे हैं! समझ लीजिए।’

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय गृह मंंत्री अमित शाह की तबियत फिर बिगड़ी, एम्स में भर्ती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content can\\\'t be selected!!