CHANDIGARH: तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का समर्थन कर रहे छात्र संगठनों समेत कई लोगों ने आज भारत बंद के दौरान जहां शहर में जोरदार प्रदर्शन किया, वहीं सेक्टर-34 में पुलिस से भिड़ंत हो गई। यह लोग केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सेक्टर-33 स्थित भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे। इनमें बड़ी संख्या में युवा शामिल थे।
सेक्टर-34 में पुलिस ने इनको बेरीकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की लेकिन जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछारें शुरू कर दीं। प्रदर्शनकारी इससे भी नहीं रुके तथा बेरीकेडिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़ गए। इस दौरान कई लोगों के चोटें भी आईं। सभी प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यालय के आगे जा डटे व केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
देखें तस्वीरें-