CHANDIGARH, 23 MARCH: करदाताओं के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। अब टैक्सपेयर इस ऐप के जरिए टीडीएस समेत वार्षिक सूचना विवरण अपने मोबाइल फोन पर देख सकेंगे। वित्त मंत्रालय के मुताबिक ‘AIS फॉर टैक्सपेयर’ नामक इस ऐप से करदाताओं को स्रोत पर कर कटौती (TDS) एवं स्रोत पर कर संग्रह (TCS), ब्याज, लाभांश और शेयर सौदों के बारे में व्यापक सूचना प्राप्त होगी। इसके साथ ही उन्हें इस पर अपनी राय देने का भी विकल्प मिलेगा।
आयकर विभाग ने ट्वीट कर दी जानकारी
करदाताओं को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में आयकर विभाग ने मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस विषय पर जानकारी देते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ट्वीट करते हुए यह लिखा कि ITD ने करदाताओं को वार्षिक सूचना विवरण और कर सूचना सारांश में उपलब्ध अपनी जानकारी देखने में सक्षम बनाने के लिए एक मोबाइल ऐप ‘AIS फॉर टैक्सपेयर्स’ लॉन्च किया है। यह बेहतर करदाता सेवा प्रदान करेगा और अनुपालन में आसानी करेगा।
‘AIS फॉर टैक्सपेयर’ ऐप
आयकर विभाग के मुताबिक करदाता इस मोबाइल ऐप के जरिए वार्षिक सूचना विवरण और करदाता सूचना ब्योरा में उपलब्ध सभी जानकारी को देख सकेंगे। विभाग ने बताया कि करदाताओं के लिए ‘AIS’ (AIS फॉर टैक्सपेयर) एक मोबाइल एप्लिकेशन है। इसे आयकर विभाग नि:शुल्क उपलब्ध करा रहा है, जो गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर मौजूद है। ऐप का उद्देश्य टैक्सपेयर को एआईएस/टीआईएस का विस्तृत विवरण प्रदान करना है जो टैक्सपेयर से संबंधित विभिन्न स्रोतों से एकत्रित जानकारी को प्रदर्शित करता है।
पैन नंबर से होगा पंजीकरण
मोबाइल ऐप का उपयोग करने के लिए करदाताओं को अपना पैन नंबर प्रदान करके ऐप पर पंजीकरण करना होगा और मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी एवं ई-फाइलिंग पोर्टल पर पंजीकृत ई-मेल से प्रमाणित करना होगा। प्रमाणीकरण किए जाने के बाद, करदाता इस मोबाइल ऐप की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए बस 4 अंकों का पिन अंकित कर सकता है। यह अनुपालन में आसानी को सुविधाजनक बनाने वाली करदाता सेवाएं प्रदान करने की दिशा में आयकर विभाग द्वारा की गई एक और पहल है।
टैक्सपेयर्स को मिलेगी सहूलियत
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया कि AIS अनुपालन को सुगम बनाने और करदाता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने लिए आयकर विभाग की एक और पहल है। करदाता AIS और टीआईएस में उपलब्ध टीडीएस एवं टीसीएस, ब्याज, लाभांश, शेयर लेनदेन, कर भुगतान, आयकर रिफंड सहित अन्य चीजों (जीएसटी आंकड़ा, विदेशी प्रेषण आदि) से संबंधित जानकारी देखने के लिए इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही करदाता के पास ऐप में प्रदर्शित जानकारी पर प्रतिक्रिया देने का विकल्प और सुविधा भी है।
टैक्सेशन से जुड़े सुधार के लिए सरकार प्रतिबद्ध
नई व्यवस्था के तहत टैक्स स्लैब में छूट के ऐलान के बाद अब व्यक्तिगत आयकर की नई टैक्स दर 0 से 3 लाख रुपए तक शून्य, 3 से 6 लाख रुपए तक 5 फीसदी, 6 से 9 लाख रुपए पर 10 फीसदी, 9 से 12 लाख रुपए पर 15 फीसदी, 12 से 15 लाख रुपए तक 20 फीसदी और 15 लाख से ऊपर 30 फीसदी टैक्स लगेगा। टैक्स स्लैब की संख्या को घटाकर 5 कर दिया गया है और कर छूट की सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रुपए किया गया है।
बजट में हुई कई अहम घोषणाएं
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट लोकसभा में पेश करते हुए कहा था कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है, जो उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है। इसके साथ ही वेतन भोगियों को बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री ने आयकर में छूट की सीमा बढ़ाने का ऐलान किया। इसके साथ ही अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। गौरतलब हो, वित्त मंत्री ने वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट में मौजूदा टैक्स स्लैब को 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया है। वित्त मंत्री ने 3 करोड़ रुपए के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट देने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसमें महिलाओं को 2 लाख रुपए की बचत पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
एआईएस फॉर टैक्सपेयर’ मोबाइल ऐप क्या है और क्या है इसका उपयोग?
प्रत्येक वर्ष करदाता आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं, जिसके लिए उन्हें कुछ जानकारी की आवश्यकता पड़ती है जैसे टीडीएस और बैंको के इंटरेस्ट। इन जानकारियों को एक्सैस करने की जानकारी के अभाव में करदाताओं को जानकार व्यक्ति से मदद लेनी पड़ जाती है।
हाल ही में आयकर विभाग ने इसे सरल, सुगम बताते हुए करदाताओं की सुविधा के लिए वार्षिक सूचना विवरण (एआईएस)/करदाता सूचना सारांश (टीआईएस) में उपलब्ध जानकारी को देखने के लिए एक ऐप लांच किया है। ‘एआईएस फॉर टैक्सपेयर’ नाम से इस मोबाइल ऐप का हाल में ही शुभारंभ किया है।
आयकर विभाग द्वारा यह ऐप निःशुल्क प्रदान किया जाने वाला एक मोबाइल एप्लिकेशन है, जो मोबाइल एप्लिकेशन गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
एआईएस ऐप का उद्देश्य
ऐप करदाता को एआईएस/टीआईएस का विस्तृत विवरण प्रदान करता है जो करदाता से संबंधित विभिन्न स्रोतों की जानकारी को एकत्रित करके एक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है।
एआईएस का उपयोग
आयकर विभाग का इस ऐप्लिकेशन का उपयोग करके करदाता एआईएस/टीआईएस में उपलब्ध अपने टीडीएस/टीसीएस, ब्याज, लाभांश, शेयर लेनदेन, कर भुगतान, आयकर रिफंड, अन्य सूचनाओं (जीएसटी डेटा, विदेशी प्रेषण, आदि) से संबंधित जानकारी देख सकते हैं। इसके साथ ही इस ऐप में करदाता के लिए प्रदर्शित जानकारी पर प्रतिक्रिया देने का विकल्प और सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
कैसे करें उपयोग?
ऐप का उपयोग करने के लिए, करदाता को अपना पैन नंबर डाल कर ऐप पर पंजीकरण करना होगा और फिर मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी एवं ई-फाइलिंग पोर्टल पर पंजीकृत ई-मेल से प्रमाणित करना होगा। प्रमाणीकरण के बाद, करदाता इस मोबाइल ऐप की सुविधाओं का लाभ उठने के लिए बस 4 अंकों का पिन उपयोग कर सकता है।
करदाता सेवाएं प्रदान करने और सुविधाजनक बनाने की दिशा में आयकर विभाग द्वारा की गई एक प्रशंसनीय पहल है।