CHANDIGARH: आज सेक्टर 35 B के गुरुद्वारा नानक दरबार साहिब के नवीनीकरण का उदघाटन श्री गुरु ग्रन्थ साहिब व संगत से करवाया गया। इस मौके पर अखंड पाठ भी आरम्भ किया गया। अखंड पाठ की समाप्ति श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस ( गुरु पर्व ) वाले दिन 14 जून को होगी।
उदघाटन के दौरान लगभग 200 की संख्या में संगत उपस्थित थी। सभी के चेहरे पर ख़ुशी थी। फूलों की बरसात व बोले सो निहाल के जयकार भी लगाए गए थे। नवीनीकरण का सारा कार्य अमरजीत सिंह की देखरेख व मौजूदगी में हुआ। इस अवसर पर अमरजीत सिह को कृपाण, सिरोपा व गुरु स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। उनके साथ अन्य सदस्यों को भी सिरोपा व गुरु स्मृति चिन्हबदिया गया। इस अवसर पर
सुरजीत कौर संधु (प्रेसिडेंट), अमरजीत सिंह (वाइस प्रेसिडेंट ), गुरपरमीत सिंह (खजांची), दिलबाग सिंह मावी ( जनरल सेक्रेटरी ), हरदयाल कौर ( प्रेसिडेंट स्त्री सत्संग ), मनमोहन कौर, जसबिंदर कौर, हरजीत सिंह तुंग, प्रेम लता व हैप्पी बत्रा भी उपस्थित थे।