एसोसिएशन ऑफ इंडियन-अमेरिकन एजुकेटर्स के कार्यक्रम में देश-विदेश के रचनाकारों ने सुनाई ‘दिल की आवाज’

CHANDIGARH: एसोसिएशन ऑफ इंडियन-अमेरिकन एजुकेटर्स न्यूयार्क द्वारा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘दिल की आवाज’ का अयोजन किया गया। इसमें वर्चुअल तरीके से जुड़े रचनाकारों ने गीत, गजल, कविता एवं भजन की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में भारत और यूएसए से प्रतिष्ठित रचनाकारों ने भाग लिया। एसोसिएशन ऑफ इंडियन-अमेरिकन एजुकेटर्स न्यूयार्क का मुख्य उद्देश्य भारत से आए हुए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की सहायता करना है। यह संस्था त्रैमासिक बठकें और एक वार्षिक समारोह आयोजित करती है। इस बीच, न्यूयार्क में काव्य गोष्ठियों का भी आयोजन करती है।

वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘दिल की आवाज’ में इस बार भारत और यूएसए के जो प्रख्यात रचनाकार जुटे, उनमें अनुराधा चंद्र न्यूयार्क से, डॉ. सरिता मेहता ह्यूस्टन से, अशोक व्यास न्यूयार्क से, डॉ. वेद मल्होत्रा न्यूयार्क से, नीलम त्रिखा पंचकूला (भारत) से, डॉ. शशि तिवारी आगरा (भारत) से, शशि पाधा वर्जिनिया से, मधु शर्मा न्यूयार्क से, रचना श्रीवास्तव कैलिफोर्निया से, प्रेमलता पिंकी वैष्णव मिशिगन से, पुष्पा अवस्थी स्वाति मुंबई (भारत) से, प्रियंका अग्निहोत्री वाराणसी (भारत) से, सुषमा अरोड़ा न्यूयार्क से, विनीता तिवारी वर्जिनिया से, आस्था नवल वर्जिनिया से, विजय वर्मा न्यूयार्क से, वीनू ऋषि न्यूयार्क से, मीरा कुमार न्यूयार्क से, चरनजीत कौर न्यूयार्क से, रिम्पल शर्मा न्यूयार्क से, सुषमा मल्होत्रा न्यूयॉर्क से इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। कार्यक्रम का संचालन संस्था की संस्थापक अध्यक्ष सुषमा मल्होत्रा ने किया।

इस दौरान एसोसिएशन ऑफ इंडियन-अमेरिकन एजुकेटर्स संस्था की पदाधिकारी चरनजीत कौर ने संस्था के बारे में प्रकाश डाला। पुष्पा अवस्थी स्वाति के मां सरस्वती के स्तुति गान से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में सभी कवियों एवं कवयित्रियों ने एक से एक बेहतरीन रचनाएं पेश कर वाहवाही लूटी।

error: Content can\\\'t be selected!!