18 जुलाई को स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया
CHANDIGARH, 26 JUNE: सफाई कर्मचारी यूनियन चंडीगढ़ की एक मीटिंग आज प्रधान कृष्ण कुमार चड्डा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एमओएच यूनियन कार्यालय सेक्टर- 17 में हुई। इस मीटिंग में बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों और यूनियन के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रधान कृष्ण कुमार चड्डा ने सफाई कर्मचारियों की आवाज को बुलंद करते हुए हुंकार भरी तथा नगर निगम और एमओएच विंग के अधिकारियों को चेताया कि सफाई कर्मचारियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस दौरान सभी सफाई कर्मचारी तथा यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रधान कृष्ण कुमार चड्डा का समर्थन किया।
मीटिंग में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी के प्रधान धर्मवीर राणा व चंडीगढ़ की कई ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। मीटिंग में सफाई कर्मचारी नेताओं ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी का रवैया सफाई कर्मचारियों के हित में नहीं है। सफाई कर्मचारियों की मांगों के प्रति भी वह उदासीनता अपना रहे हैं। मीटिंग में निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ 18 जुलाई को बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा और सफाई कर्मचारियों की मांगों को मनवाने के लिए संघर्ष और तेज किया जाएगा। अगर 15 दिनों के अंदर कर्मचारियों की मांगों को लागू नहीं किया गया तो 18 जुलाई को चंडीगढ़ की सभी ट्रेड यूनियनों के साथ मिलकर सफाई कर्मचारी सड़क पर उतर पड़ेंगे।