चंडीगढ़ में बिल्डिंग वायलेशन की पेनल्टी 400 गुना तक बढ़ाने का मामला नड्डा तक पहुंचा

भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष उठाए चंडीगढ़ के मुद्दे

CHANDIGARH, 12 APRIL: भारतीय जनता पार्टी के चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने चंडीगढ़ के स्थानीय मुद्दों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के समक्ष उठाया है तथा इन्हें राष्ट्रीय लेवल पर संज्ञान लेकर हल करवाकर चंडीगढ़वासियों को राहत दिलवाने का अनुरोध किया है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि चंडीगढ़ के भाजपा नेताओं प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, महामंत्री रामवीर, चंद्रशेखर, मेयर सरबजीत कौर, डिप्टी मेयर अनूप गुप्ता ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर मुलाकात की व चंडीगढ़ के लोकल मुद्दों से उनको अवगत कराया। अरुण सूद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से इन मुद्दों को शीघ्र हल करवाने के लिए निवेदन किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के सम्मुख उठाए गए मुद्दों में चंडीगढ़ के गांवों से लालडोरा समाप्त कर लालडोरे से बाहर बने हुए सभी कंस्ट्रक्शन को रेगुलर करने, औद्योगिक एवं कॉमर्शियल प्रॉपर्टी को लीज होल्ड से फ्री होल्ड किए जाने, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मकानो में दिल्ली की तर्ज पर वन टाइम सेटेलमेंट किए जाने, सोसाइटी के फ्लैट्स को लीज होल्ड से फ्री होल्ड करके ट्रांसफर की इजाजत दिए जाने, वेंडर्स के पुनर्वास की योजना को पुनः स्ट्रीमलाइन किए जाने, अलॉटमेंट वाली कॉमर्शियल प्रॉपर्टी पर 15 साल बाद की जाने वाली ट्रांसफर पर प्रशासन द्वारा लिए जाने वाले अनअरनेड प्रॉफिट को समाप्त किए जाने के अलावा हाल ही में प्रशासन द्वारा कैपिटल ऑफ पंजाब डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन एक्ट 1952 के तहत वायलेसन व मिसयूज़ की पेनल्टी को चार सौ गुना बढ़ाए जाने को वापस लिए जाने संबंधी मामला शामिल है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी विषयों को ध्यान से सुनने के बाद सभी मामलों में शीघ्र उचित कार्रवाई करवाने तथा चंडीगढ़ की जनता को राहत दिलवाए जाने का आश्वासन दिया।

error: Content can\\\'t be selected!!