बहुत जल्द चंडीगढ़ में मुस्लिम समाज एक ट्रैक पर दिखेगा: आसिफ चौधरी
CHANDIGARH, 3 JUNE: चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के यूथ माइनॉरिटी सैल के चेयरमैन आसिफ चौधरी इन दिनों शहर के तमाम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कांग्रेस के बैनर तले एकजुट करने में लगे हैं। इसके लिए वह चंडीगढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में मीटिंग कर रहे हैं। इन मीटिंगों में जुट रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। आज बापूधाम सेक्टर-26 में मोहम्मद कासिम के आवास पर आसिफ चौधरी की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई, जिसमें बापूधाम के जमीदारों से भी आसिफ चौधरी ने मुलाकात की और सभी से एकजुट होकर चंडीगढ़ में कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान किया।
मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल, चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की व यूथ माइनॉरिटी सैल के चेयरमैन आसिफ चौधरी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए पूरे जोश के साथ सक्रियता से कांग्रेस को और मजबूत करने की दिशा में काम करने का वायदा किया। उन्होंने कहा कि देश में सिर्फ कांग्रेस ही विघटनकारी ताकतों से मुकाबला कर सकती है।
आसिफ चौधरी ने कहा कि बहुत जल्द चंडीगढ़ में मुस्लिम समाज एक ट्रैक पर दिखेगा और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी, पवन कुमार बंसल तथा हरमोहिंदर सिंह लक्की के हाथों को मजबूत करेगा। मीटिंग में यूथ नेता इस्तियाक अंसारी, कांग्रेस के सीनियर नेता शमीम प्रधान, मोहम्मद कासिम, एडवोकेट जीशान, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद आकिल, जमशेद अली, जिया उल हक, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद गुफरान, रहीस अहमद, सुलेमान अहमद आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।