CHANDIGARH: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व इंडियन नेशनल कांग्रेस के सदस्य सरदार परमजीत सिंह पम्मा ने देवेंद्र सिंह बबला को दलबदलू व बिकाऊ करार देते हुए उन्हें अपने दम पर दोबारा चुनाव लडऩे की चुनौती दी है। परमजीत सिंह ने कहा कि बबला ने कांग्रेस पार्टी के साथ गद्दारी की है व उन्हें जल्द ही वार्डवासियों का कड़ा विरोध सहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बबला अपने मुंह मियां मिट्ठू बनते हुए स्वयं को एक ब्रांड बता रहे हैं तो उन्हें जल्द अपनी पत्नी से सीट खाली करवाकर दोबारा जनता के दरबार में जाना चाहिए, जिससे उनकी सारी पोल खुल जाएगी।
परमजीत सिंह ने कहा कि वार्डवासियों ने भाजपा की नीतियों के विरोध में मतदान किया था परंतु बबला ने जनादेश को ठुकरा कर जनता की उम्मीदों पर तुषारापात कर दिया है। उनको इसका खामियाजा स्थानीय जनता के आक्रोा का सामना करके सहना होगा। परमजीत सिंह ने कहा कि स्वयं उनके समेत वार्ड के सैंकड़ों लोगों ने जी-जान लगाकर बबला को जिताने के लिए दिन-रात एक कर दिया परन्तु बबला ने मोटा माल हड़पकर अपना जमीर बेच दिया व अब स्वयं को ब्रांड बता रहे हैं।
परमजीत ने चुनौती देते हुए कहा कि बबला को तत्काल प्रभाव से अपनी पत्नी का पार्षद पद से इस्तीफा करवा कर उपचुनाव में जाना चाहिए, ताकि उन्हें अपनी असल स्थिति का पता लग सके।
बबला ने अपनी पोल खुद खोली
परमजीत ने कहा कि बबला ने वार्ड नं. 18 के निवासी अपने पुराने साथी एवं अब आम आदमी पार्टी में शामिल होकर अपनी पत्नी को पार्षद पद पर जिताने वाले यादविंदर मेहता से सम्पर्क करके उन्हें भी भाजपा में शामिल होने के लिए ये कहते हुए सम्पर्क किया कि उन्होंने श्रीमती तरुणा मेहता को जिताने के लिए मदद की थी। परमजीत ने कहा कि वार्ड-18 में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ काम करने की बात कबूल करने से बबला का असली चेहरा सामने आ गया है।