शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की पुण्यतिथि पर सेक्टर-35 में श्रद्धांजलि समारोह का हुआ आयोजन
CHANDIGARH: शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की पुण्यतिथि पर आज सेक्टर-35 में एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान इलाका इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। इस समारोह में शामिल हुए लोगों ने केंद्र की भाजपा सरकार से शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप तीनों किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर किसानों के समर्थन में पिछले कई महीनों से प्रदर्शन कर रहे किसान हितैषी पुरुषों व महिलाओं को सिरोपे देकर सम्मानित भी किया गया।
भगत सिंह एक विचारधारा हैं, जो सदियों तक जिंदा रहेगी
इस मौके पर समारोह की संयोजक प्रेमलता ने कहा कि आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी लेकिन आज 90 वर्ष बाद भी पूरे देश व दुनिया में बहुत जगह अलग- अलग तरीके से इस दिन को मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कितने लोग दुनिया में आते हंै, जाते हैं, कौन किसको याद करता है। आज केवल जिन्दा लोगों को ही ज्यादा याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि आदमी की मौत होती है लेकिन विचारधारा की नहीं और भगत सिंह एक विचारधारा हैं, जो सदियों तक जिंदा रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार यदि इन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहती है तो तीनों नए कृषि कानूनों को बिना देरी के निरस्त करे।
ये प्रमुख लोग रहे मौजूद
समारोह में प्रमुख रूप से प्रदीप सिंह, मनमोहन, अमरजीत सिंह, सेवा सिंह, सुरिंदर, अवतार, जगतार, बलदेव, लिकमा राम बुडानिया, राज चहल, जितेंद्र, मनजिंदर सिंह, गोगी कोहली, गुरसिमरन, अवतार सिंह, प्रभजोत, पल्ली, रावजीत, मंजीत कौर, हरप्रीत कौर, बेबी, सुरजीत सुख भी उपस्थित थे।