बीजेपी के नेता ही फिसड्डी तो स्वच्छता रैंक में चंडीगढ़ का पिछड़ना लाजिमी: छाबड़ा

CHANDIGARH: स्वच्छ भारत रैंकिंग में चंडीगढ़ को देश में 16वां स्थान मिलने पर चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने भाजपा को बुरी तरह घेरते हुए सांसद किरण खेर, मेयर राजबाला मलिक व सभी भाजपा पार्षदों पर जबरदस्त हमला बोला। सांसद किरण खेर, मेयर व बीजेपी पार्षदों को आड़े हाथ लेते हुए छाबड़ा ने कहा कि विश्व के सुंदर शहरों में जाना जाने वाला, कांग्रेस के शासनकाल में प्रथम स्थान पाने वाला सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ अब 16वें स्थान पर आने पर भाजपा नेता खुशियां मना रहे हैं। इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात शहर के लिए और क्या होगी।

भाजपा सांसद, मेयर व पार्षदों में थोड़ी भी शर्म बची है तो तुरंत इस्तीफा दें

छाबड़ा ने कहा कि शहरवासियों से अनगिनित टैक्स वसूले जा रहे हैं। उसका इस्तेमाल कहां हो रहा है ? शहर में गंदगी के अंबार, सड़कें टूटी, सीवरेज ब्लॉक, पार्कों में बड़ी-बड़ी घास व पार्कों की बदहाली जगजाहिर है। नतीजतन स्वच्छ शहरों की रैंक में चंडीगढ़ फसड्डी हो गया। उन्होंने कहा कि जब सांसद , मेयर, भाजपा पार्षद व बीजेपी के नेताओं की न कोई नीयत है, न ही कोई नीति, न शहर की व शहरवासियों की चिंता तो इनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। अगर इन सब में थोड़ी भी शर्म बची है तो तुरन्त अपनी नाकामियों पर इस्तीफा दे देना चाहिए और नगर निगम को भंग कर देना चाहिए। छाबड़ा ने कहा कि पिछले सालों में चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल होने पर फख्र होता था लेकिन जबसे भाजपा को सत्ता मिली है शहरवासी शर्म महसूस करते हैं। क्योकि पिछले 6 वर्षों में चंडीगढ़ की हालत बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर को शहर से ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री से प्यार है। इसलिए वह चंडीगढ़ की तरफ ध्यान ही नहीं देतीं, यह कोरोनाकाल में भी शहर के लोगों ने देख लिया। हर चीज में फिसड्डी भाजपा के शासन में चंडीगढ़ को यह रैंक मिलना लाजिमी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content can\\\'t be selected!!