अध्यापकों से आई.सी.टी. राष्ट्रीय अवार्ड के लिए आवेदन प्राप्त करने के लिए आखिरी तारीख़ बढ़ाई
CHANDIGARH: शिक्षा में सूचना एवं संचार तकनीक (आई.सी.टी.) के प्रयोग सम्बन्धी अध्यापकों को राष्ट्रीय अवार्ड देने के लिए आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख़ 31 अक्तूबर 2020 कर दी गई है।
इसकी जानकारी देते हुए आज यहाँ स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पहले आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख़ 15 अक्तूबर थी। यह विस्तार इस कारण किया गया है ताकि आवेदन देने से वंचित रह चुके अध्यापक भी इस अवार्ड के लिए अप्लाई कर सकें।
यह राष्ट्रीय अवार्ड वर्ष 2018 और 2019 के लिए दिए जाने हैं और इसके लिए अध्यापक ऑनलाईन अप्लाई कर सकते हैं। प्रवक्ता के अनुसार स्कूलों में शिक्षा के लिए आई.सी.टी. के प्रयोग के लिए अध्यापकों को प्रेरित करने के लिए भारत सरकार की तरफ से आई.सी.टी. स्कूल स्कीम अधीन यह अवार्ड दिए जाते हैं।