मलोया में निकली भगवान वाल्मीकि की भव्य शोभायात्रा, सैकड़ों लोगों ने लिया भाग

डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी चंडीगढ़ के चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी ने किया शुभारंभ

CHANDIGARH, 8 OCTOBER: भगवान वाल्मीकि के प्रकटोत्सव के मौके पर आज गांव मलोया में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। गांव मलोया स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर से शुरू हुई इस शोभायात्रा का नेतृत्व प्रधान रणबीर सिंह भुंबक घुग्गी ने किया। शोभायात्रा का शुभारंभ डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी चंडीगढ़ के चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी ने हरी झंडी दिखाकर किया।

इस अवसर पर पूर्व मेयर हरफूल चंद कल्याण, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केशोराम पारचा, शोभायात्रा आयोजक कमेटी के प्रधान महासचिव ओमपाल सिंह चावर, डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी चंडीगढ़ के प्रधान धर्मबीर राणा, बिजेंद्र डुलगच, विनोद लोहट, निखिल तुसावर, रोहतास सहोता पप्पी, रोशन डुलगच, बिशन पुहाल समेत वाल्मीकि समाज के तमाम प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और हर्षोउल्लास से भगवान वाल्मीकि जयंती मनाई। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के सभी नेताओं ने अपने संबोधन में लोगों से भगवान वाल्मीकि की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने का आह्वान किया और सभी को भगवान वाल्मीकि जयंती की बधाई दी।

error: Content can\\\'t be selected!!