NEW DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज शाम अपने मंत्रिमंडल में विस्तार (Cabinet expansion) के बाद देर रात जहां नए मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया, वहीं कुछ पुराने मंत्रियों के मंत्रालयों में भी बदलाव कर दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है तो पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय सौंपा गया है, जबकि अश्वनी वैष्णव रेल मंत्री होंगे। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद अनुराग ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय मिला है।
किसको मिला कौनसा मंत्रालय, देखें लिस्ट