चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग शुल्क में भारी वृद्धि अनुचित, IRSDC तुरंत वापस लेः पवन बंसल

पूर्व रेल मंत्री बोले-निर्दयतापूर्ण और समझ से परे है पार्किंग फीस बढ़ाने का यह फैसला

CHANDIGARH, 27 SEPTEMBER: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने भारतीय रेलवे स्टेशन विकास निगम लिमिटेड (IRSDC) द्वारा चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन पर हाल ही में वाहनों के पार्किंग शुल्क में भारी वृद्धि करने पर उसकी कड़ी भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि छह मिनट की छोटी सी अवधि से ज्यादा की ड्रॉप ऑफ सुविधा पर लगाया गया इतना अधिक शुल्क सही नहीं है।

पवन कुमार बंसल ने एक बयान जारी कर कहा कि पार्किंग शुल्क अनुचित रूप से बढ़ा दिए गए हैं लेकिन संबंधित अधिकारियों द्वारा किसी भी तरह की कोई आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने की कोई घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक निर्दयतापूर्ण और समझ से परे फैसला है कि पार्किंग की अवधि 30 मिनट से अधिक होने पर ₹ 1,000 रुपए जुर्माना तय किया गया है, जबकि कई बार रेलगाड़ियां अपने आगमन के निश्चित समय से देरी से पहुंचती हैं, तो कभी कभी वह देरी से प्रस्थान करती हैं। बंसल ने कहा कि इस पार्किंग शुल्क वृद्धि को तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।

error: Content can\\\'t be selected!!