अंसल सिटी करनाल में ईडबल्यूएस के लिए बनाए गए मकानों का ई-ऑक्शन से होगा आबंटन: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने अंसल सिटी में ईडबल्यूएस के मकानों का किया औचक निरीक्षण, लोगों की सुनी समस्याएं

CHANDIGARH, 27 FEB: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल प्रवास के दौरान सोमवार को सुबह अंसल सिटी पहुंचकर हाउसिंग बोर्ड द्वारा गरीब वर्ग (ई.डबल्यू.एस.) लोगों के लिए बनाए गए मकानों का औचक निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को इन मकानों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अंसल सिटी वासियों की समस्याओं को भी सुना।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की पॉलिसी के अनुसार हाऊसिंग सोसाइटी में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले गरीब वर्ग (ई.डबल्यू.एस.) लोगों के लिए मकान बनाने का प्रावधान है, जिसके तहत करनाल शहर में अंसल सिटी, अल्फा सिटी, सीएचडी सिटी तथा नरसी विलेज में मकान बनाए गए हैं, लेकिन जिसमें से अधिकतर मकान लंबे समय से खाली पड़े हैं।

उन्होंने कहा कि यह मकान सरकार की प्रॉपर्टी है, इसे खराब न होने दें, इससे जनता का नुकसान होता है। उन्होंने हाऊसिंग बोर्ड की कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि इन मकानों की मरम्मत करवाने का प्रपोजल तैयार करें और इसकी शुरुआत अंसल सिटी से की जाए तथा इस कार्य को आगामी 20 मार्च तक पूरा करवाया जाए। इसके बाद सरकार द्वारा इन मकानों की ई-ऑक्शन की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान हाऊसिंग बोर्ड की कार्यकारी अभियंता दीक्षा मलिक ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि अंसल सिटी में 146 मकान, सीएचडी सिटी में 1012, अल्फा सिटी में 606 तथा नरसी विलेज में 179 मकान हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनवाए गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि आपके निर्देशानुसार अंसल सिटी में बने मकानों की मरम्मत का कार्य शीघ्र अति शीघ्र पूरा करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार की पॉलिसी के तहत हाउसिंग सोसाइटी में 20 प्रतिशत क्षेत्र को आरक्षित रखा जाता है, जिसमें से 10 प्रतिशत पर हाउसिंग बोर्ड द्वारा मकान बनाए जाते हैं तथा 10 प्रतिशत कॉलोनाइजर द्वारा गरीब लोगों को सस्ती दर पर प्लॉट/मकान दिए जाते हैं।

इस अवसर पर मेयर रेनू बाला गुप्ता, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया मौजूद रहे।

error: Content can\\\'t be selected!!