होंडा अपनी नई सिटीई: एचईवी के लिए नए बाजार के रूप में पंजाब को लेकर उत्‍साहित

CHANDIGARH, 18 MAY: भारत में प्रीमियम कारों की अग्रणी निर्माता होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड  ने हाल ही में न्यू सिटी ई :एच ई वी के लॉन्च के साथ भारत में इलेक्ट्रिक व्‍हीकल सेगमेंट में अपनी यात्रा शुरू की है। यह भारत में स्ट्रांग इलेक्ट्रिक हाइब्रिड तकनीक से लैस पहला प्रमुख मॉडल है। होंडा कार्स इंडिया की मैनेजमेंट टीम की ओर से श्री ताकुया सुमूरा, प्रेसिडेंट और सीईओ और श्री कुणाल बहल, वाइस प्रेसिडेंट, मार्केटिंग और सेल्‍स, आज चंडीगढ़ में उपस्थित थे और उन्होंने अपने कुछ सम्मानित ग्राहकों को नई लॉन्च हुई सिटी ई:एचईवी की चाबियां सौंपीं।

नई सिटी ई:एचईवी एक क्रांतिकारी सेल्‍फ-चार्जिंग, अत्‍यधिक कुशल टू-मोटर स्‍ट्रॉन्‍ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्‍टम, जो शानदार प्रदर्शन देता है, 26.5 किमी/लीटर का उत्‍कृष्‍ट माइलेज और बहुत कम उत्‍सर्जन जैसे फीचर्स के साथ आती है। इस नई पेशकश के साथ सेगमेंट में पहली बार होंडा की एडवांस्‍ड इंटेलीजेंट सेफ्टी टेक्‍नोलॉजी होंडा सेंसिंग को पेश किया गया है, जो आगे की सड़क को देखने के लिए वाइड-एंगल हाई-परफॉर्मेंस फ्रंट कैमरा और फार-रीचिंग डिटेक्‍शन सिस्‍टम का उपयोग करता है और दुर्घटना के जोखिम को कम करने के लिए ड्राइवर को सचेत करता है और कुछ मामलों में टक्‍कर या इसकी गंभीतरा को कम करने के लिए हस्‍तक्षेप भी करती है।

चंडीगढ़ मार्केट में अपनी यात्रा पर बोलते हुए, श्री ताकुया सुमूरा, प्रेसिडेंट और सीईओ, होंडा कार्स इंडिया लि. ने कहा, “हमारी राष्‍ट्रीय बिक्री में चंडीगढ़ सहित पंजाब के बाजार का हिस्‍सा 6 प्रतिशत से ज्‍यादा है और ये हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है। हमारी दोनों सेडान, होंडा सिटी और होंडा अमेज की बाजार हिस्‍सेदारी मजबूत है और होंडा के साथ लोगों का एक अच्‍छा ब्रांड संबंध है। नए मॉडल सिटी ई:एचईवी की पेशकश, भारतीय बाजार में नवीनतम और उन्‍नत तकनीक लाने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। हमारा मानना है कि यह सेल्‍फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मॉडल इलेक्ट्रिक भविष्‍य की दिशा में सहजता से आगे बढ़ने के लिए बाजार में उपलब्‍ध सबसे व्‍यावहारिक समाधान है। हमें सिटी ई:एचईवी के लिए बहुत अच्‍छी प्रतिक्रिया मिली है, जो मेनस्‍ट्रीम सेगमेंट में इस टेक्‍नोलॉजी की  स्‍वीकार्यता को दर्शाता है।”

नई सिटी ई:एचईवी अपने सेगमेंट में पहला ऐसा वाहन है जो 26.5 किमी/लीटर की ईंधन दक्षता के साथ मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्‍टम की पेशकश करता है। इसका इंटेलीजेंट सिस्‍टम ड्राइविंग परिस्थितियों के आधार पर ड्राइविंग के तीन मोड – ईवी मोड, हाइब्रिड मोड और इंजन मोड के बीच आसानी और ऑटोमैटिकली स्विच कर सकता है। सिटी ई:एचईवी ब्रेकिंग के दौरान ऊर्जा को पुर्नउत्‍पादित करती है और  लीथियम आयन बैटरी पैक को बिना किसी बाहरी स्रोत से मैन्‍युअल रूप से  चार्ज करने की आवश्‍यकता के बगैर खुद ही चार्ज करती है।  यह कार एक स्‍टैंडर्ड लाभ के रूप में 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी के साथ ग्राहकों को संपूर्ण मन की संतुष्‍टी प्रदान करती है। लीथिय-आयन बैटरी पर कार खरीदने की तारीख से 8 साल या 1,60,000 किलोमीटर (जो भी पहले हो) की वारंटी उपलब्‍ध है। सिटी ई:एचईवी फ्लैगशिप जेडएक्‍स ग्रेड में उपलब्‍ध है और इसकी कीमत 19,49,900 रुपए (एक्‍स-शोरूम, चंडीगढ़) है।

error: Content can\\\'t be selected!!