CHANDIGARH: हरियाणा के हिसार में आगामी अक्तूबर, 2022 तक अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट संचालित कर दिया जाएगा जिसके तहत हवाई जहाजों का आवागमन शुरू होगा।
यह जानकारी गत देर सायं यहां हिसार में बनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के संचालन के संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गई। बैठक में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और विधायक कमल गुप्ता भी उपस्थित थे और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडे।
बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हिसार के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का रन-वे आगामी मई, 2022 तक तैयार कर दिया जाएगा और इसी कड़ी में सितंबर, 2022 तक एयरपोर्ट में लाईटिंग का कार्य भी पूर्ण कर दिया जाएगा।
बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हिसार के विकास के तहत एक कमेटी का गठन किया गया ताकि हिसार को एक सुव्यवस्थित शहर बनाया जा सके। इसी प्रकार, हिसार एयरपोर्ट पर आने व जाने के लिए मिर्चापुर व डुंडूरपुर पर क्लोवर कनैक्टीविटी का एक प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और इस प्रस्ताव को केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा ताकि सुगम आवागमन सुनिश्चित हो सके।
इसी प्रकार, बैठक में बताया गया कि हिसार एयरपोर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय फलाईटस को भी पार्किंग करने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा, एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग टर्मिनलों का भी निर्माण किया जाएगा जिनका दिसंबर के अंत तक डिजाईन तैयार कर दिया जाएगा। इसके अलावा, हिसार एयरपोर्ट पर ट्रेन या मैट्रो की सुविधा देने पर संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो तथा कारगों की सुविधा भी आसान हो सकें।
बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि हिसार एयरपोर्ट पर एक मैन्युफैक्चरिंग हब भी प्रस्तावित किया गया है ताकि यहां पर विशेष प्रकार के उद्योगों को स्थापित किया जा सके और राज्य के युवाओं को रोजगार सुनिश्चित हो सकें।
इसी प्रकार, बालसंमद की कैनाल के डायवर्जन, एयरपोर्ट को स्थापित करने के लिए बिजली स्टेशन की स्थापना व विभिन्न बिजली की लाईनों के शिफिटंग के संबंध में भी चर्चा कर मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया जिस पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द से पूरा कर दिया जाए। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर सोलर पावर प्लांट को स्थापित करने के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेन्द्र सिंह, वित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, उडडयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, हिसार की उपायुक्त श्रीमती प्रियंका सोनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।