प्राचीन श्री हनुमान मंदिर 32-ए से शुरू होकर प्राचीन शिव मन्दिर-39 में पहुंचकर संपन्न होगी यात्रा
CHANDIGARH, 13 AUGUST: हिन्दू पर्व महासमिति की एक बैठक आज प्राचीन श्री हनुमान मन्दिर सैक्टर 32-ए चण्डीगढ़ में बीपी अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई। इसमें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की शोभायात्रा के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
हिन्दू पर्व महासमिति के महासचिव कमलेश सूरी ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की शोभायात्रा 5 सितंबर को निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा सैक्टर 32-ए स्थित प्राचीन श्री हनुमान मन्दिर से शुरू होकर सैक्टर-33, 34, 35, 36, 37, 38 से होती हुई सैक्टर-39 में स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में पहुंचकर संपन्न होगी। कमलेश सूरी ने चण्डीगढ़ के नौजवानों से भी इस विशाल शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के नौजवान बड़ी संख्या में हिन्दू पर्व महासमिति चण्डीगढ़ की सदस्यता ग्रहण करें, जो कि बिल्कुल निःशुल्क है। बैठक में हिन्दू पर्व महासमिति ने पिछले दिनों नूंह (हरियाणा) में हुए दंगों पर भी चिन्ता जताते हुए हिंसक घटनाओं पर अफसोस व्यक्त किया।