हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामैंट का समापन

CHANDIGARH, 3 OCTOBER: हिमाचल महासभा, चण्डीगढ़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय बैडमिन्टन टूर्नामैण्ट का सैक्टर 42 स्थित स्पोर्टस कम्पलैक्स चण्डीगढ़ में समापन हुआ जिसमें ट्राईसिटी चण्डीगढ़ के अतिरिक्त हिमाचल, पंजाब और हरियाणा के कई छोटे-बड़े शहरों से खिलाडियों ने शिरक्त की और अपनी खेल कला का उत्तम प्रदर्शन किया।विजेता प्रतिभागियों को श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी का पवित्र पटका, देवभूमि हिमाचल की शान हिमाचली टोपी, टी-शर्ट, ट्राफी, वार्षिक पत्रिका, हिमाचली विक्रमी सम्वत वार्षिक कलैण्डर, प्रशस्ति पत्र के अतिरिक्त नगद राशि देकर खिलाडियों को प्रोत्साहित किया। इस आयोजन में छोटू राम शर्मा,समाज सेवक मुख्य अतिथि व डॉ. सुनील रायत, ज्वॉइंट डायरैक्टर, स्पोर्टस, यूटी, चण्डीगढ़ गैस्ट आफ ओनर तथा मोहाली नगर निगम के उप-महापौर कुलजीत सिहं बेदी,एमसी कमलप्रीत सिंह बन्नी, कैप्टन जसवीर सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथी शिरक्त की। उपस्थित सभी गणमान्य हस्तियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की और विशेष रूप से तैयार हिमाचल की शान हिमाचली धाम का ज़ायका लिया।

संस्था के महासचिव भागीरथ शर्मा ने बताया कि हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ का मुख्य ध्येय हिमाचली समाज के सामाजिक, शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य तथा खेल इत्यादि से जुड़े प्रत्येक पहलू पर पैनी नज़र रख उनका समाधान करना तथा हिमाचली कला और संस्कृति के प्रचार और प्रसार करना है। अंत में अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापती ने समस्त सदस्यों का इस भव्य आयोजन को कामयाब बनाने के लिए तन-मन-धन से दिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए धन्यवाद किया और भरोसा दिलाया कि इस सफल आयोजन के बाद हिमाचल महासभा निकट भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।

error: Content can\\\'t be selected!!