असहाय की सहायता करना सबसे बड़ा धर्म: सत्यपाल जैन

सेक्टर-46 में दिव्यांगों को सहायक उपकरण बांटने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

CHANDIGARH, 17 AUGUST: चण्डीगढ़ प्रशासन के सामाजिक कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आज सैक्टर-46 स्थित आशा किरण व्यावासिक प्रशिक्षण केन्द्र में दिव्यांग व्यक्तियों को महत्वपूर्ण सहायक उपकरण मुफ्त प्रदान करने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ये कार्यशाला इसी स्थान पर कल भी आयोजित होगी।

इस अवसर पर चंडीगढ़ के पूर्व सांसद, भारत सरकार के अपर महासालिसिटर तथा चण्डीगढ़ प्रशासन की समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष सत्यपाल जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिविर में कहा कि भगवान सबको सबकुछ नहीं देता तथा जिन्हें जीवन जीने के लिये सहायता की आवश्यकता होती है उनकी सहायता करना सबसे बड़ा मानवीय धर्म है।

इस दो दिवसीय शिविर का उद्देश्य चण्डीगढ़ तथा आसपास के दिव्यांगजनों की आवश्यकताओं का मूल्यांकन करना, फिर उन्हें सभी महत्वपूर्ण उपकरण मुफ्त प्रदान करना है, जिससे ये लोग चलने-फिरने में कम कठिनाई महसूस कर सकें। ये उपकरण उनके दैनिक जीवन की सुधारों और विभिन्न गतिविधियों को आसान बनाने में सहायक होंगे।

इस कार्यक्रम में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के संयुक्त निदेशक नवीन रट्टू, सहायक निदेशक श्रीमती प्रभजोत कौर, पूर्व महापौर देवेश मोदगिल, श्रीमती अनामिका वालिया, करण वासुदेवा, डॉ. तूलिका मेहत तथा श्रीमती रेणु ऋषि गौतम भी मौजूद थीं।

इस शिविर में आज लगभग 50 के करीब दिव्यांगजनों ने भाग लिया, जिनका आकलन करके उन्हें सभी उपकरण मुफ्त प्रदान किए जाएंगे।

error: Content can\\\'t be selected!!
अब राजनीति में एंट्री करेंगी परिणिति और कंगना, लड़ेंगी चुनाव ! परिणिति-राघव की शादी की इनसाइड तस्वीरें World Cup-2023: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव पितृ पक्ष में ऐसे करें तर्पण, आशीर्वाद देंगे पूर्वज Top Chinese scientist claims India’s Chandrayaan-3 has not landed on Moon’s south pole