CHANDIGARH: हरियाणा में कल खत्म हो रही लॉकडाउन की अवधि के बाद क्या होगा, इसको लेकर हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के एक ट्वीट ने सबकी धुकधुकी बढ़ा दी है। उन्होंने संकेत दिया है कि 10 मई से 17 मई तक हरियाणा में लॉकडाउन तो नहीं लेकिन इस तरह के कड़े कदम उठाए जाएंगे, जिससे कोरोना के प्रसार को बढ़ाने से सख्ती से रोका जा सके। विज ने इसे लॉकडाउन के विकल्प के रूप में महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नाम दिया है। इसके तहत नए दिशा-निर्देश अभी थोड़ी देर में जारी किए जाएंगे।