हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड अब संस्कृत पूर्व मध्यमा व संस्कृत उत्तर मध्यमा की परीक्षाएं भी कराएगा

CHANDIGARH: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 से कक्षा नौंवी व दसवीं के लिए ‘संस्कृत पूर्व मध्यमा’ भाग-1 व 2 तथा ग्यारहवीं व बाहरवीं कक्षाओं के लिए ‘संस्कृत उत्तर मध्यमा’ भाग-1 व 2  की परीक्षाओं का संचालन करवाने का निर्णय लिया गया है।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने आज यहाँ बताया कि जो गुरूकुल/संस्कृत महाविद्यालय कक्षा नौंवी व दसवीं के लिए ‘संस्कृत पूर्व मध्यमा’ भाग-1 व 2 तथा ग्यारहवीं व बाहरवीं कक्षा के लिए ‘उत्तर मध्यमा’ भाग-1 व 2 की परीक्षा दिलवाना चाहते हैं, ऐसे गुरूकुल/संस्कृत महाविद्यालय हेतु ‘पूर्व मध्यमा’ भाग-1 व 2 एवं ‘उत्तर मध्यमा’ भाग-1 व 2 के लिए अस्थाई मान्यता-सह-सम्बद्धता शुल्क  कुल 28,000 रुपए निर्धारित किया गया है।

उन्होंने आगे बताया की जो गुरूकुल/संस्कृत महाविद्यालय बोर्ड कार्यालय से अस्थाई मान्यता-सह-सम्बद्धता प्राप्त करना चाहते हैं, वे पुन: संशोधित आवेदन फार्म बोर्ड की अधिकारिक वैबसाइट www.bseh.org.in  से डाउनलोड करके पूर्णरूप से भरकर शुल्क सहित 15 जनवरी से 22 जनवरी, 2021 तक बोर्ड कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

error: Content can\\\'t be selected!!