हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड के दो पेपरों की तिथियों में किया बदलाव

CHANDIGARH,17 AUGUST: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा को देखते हुए तथा छात्र-अध्यापकों के अनुरोध के दृष्टिगत अब 24 अगस्त को होने वाली डी.एल.एड. की परीक्षा 22 अगस्त तथा 22 अगस्त को होने वाली परीक्षा 24 अगस्त, 2023 को करवाए जाने का निर्णय लिया है।

बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि 24 अगस्त को होने वाली डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष की (DE-202 School Culture, Leadership & Change) परीक्षा 22 अगस्त को संचालित होगी। इसी प्रकार 22 अगस्त को होने वाली डी.एल.एड. प्रथम वर्ष की (DE-103 Pedagogy Across the Curriculum, ICT & Action Research तथा DE-104 Pedagogy Across the Curriculum) की परीक्षा 24 अगस्त, 2023 को संचालित होगी। इस संदर्भ में सार्वजनिक सूचना बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। शेष परीक्षाओं की तिथियां यथावत रहेंगी।

error: Content can\\\'t be selected!!
अब राजनीति में एंट्री करेंगी परिणिति और कंगना, लड़ेंगी चुनाव ! परिणिति-राघव की शादी की इनसाइड तस्वीरें World Cup-2023: टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव पितृ पक्ष में ऐसे करें तर्पण, आशीर्वाद देंगे पूर्वज Top Chinese scientist claims India’s Chandrayaan-3 has not landed on Moon’s south pole