प्रदेश के साहित्यकारों की जिला-वार निर्देशिका प्रकाशित करेगी हरियाणा साहित्य अकादमी

CHANDIGARH: हरियाणा साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. चन्द्र त्रिखा ने बताया कि हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा पूरे प्रदेश के साहित्यकारों की जिला-वार निर्देशिका का प्रकाशन किया जाएगा जिसमें चर्चित साहित्यकारों का पूरा नाम, पता, फोन सम्पर्क, कृतियां, चित्र व ईमेल आदि का विवरण प्रकाशित होगा। 

डॉ. त्रिखा ने बताया कि अकादमी द्वारा युवा लेखन को प्रोत्साहन देने के लिए जनवरी 2020 से लेखन-कार्यशालाएं लगाने का भी निर्णय लिया गया है। ये कार्यशालाएं जिला स्तर पर लगाई जाएंगी और जिसमें कविता, गज़ल, कहानी, नवगीत, उपन्यास आदि के शिल्प विधान पर विशेषज्ञों से चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि अकादमी का तीसरा अभियान अनुवाद की कार्यशालाओं पर केन्द्रित होगा। ये कार्यशालाएं भी जिला स्तर पर ही आयोजित होंगी। इनमें श्रेष्ठ हिन्दी साहित्य के अंग्रेजी व पंजाबी आदि भाषाओं में अनुवाद पर विचार होगा और अन्य भाषाओं के कालजयी साहित्य को भी हिन्दी में अनुदित किया जाएगा।

error: Content can\\\'t be selected!!