CHANDIGARH, 25 MARCH: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी इलाज में छूट देने हेतु सरकार विचार कर कार्यवाही करेगी और इस इलाज में छूट मिले, इसका हर संभव प्रयास किया जाएगा।
विज से आज अंबाला में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों की समस्याओं का निवारण कर रहे थे और इस दौरान उनसे स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी रोग के इलाज में छूट प्रदान करने की मांग रोगी बच्चों के परिजनों ने की। झज्जर से आए बच्चों के परिजन ललित कुमार, सुशीला एवं अन्य ने कहा कि इस रोग का इलाज काफी महंगा है, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले में विचार कर कार्रवाई करेगी और इलाज में छूट मिले इसका हर संभव प्रयास किया जाएगा।
ठगी के मामले में विज बोले-‘‘मैं लडूंगा तुम्हारे लिए और मामले में कार्रवाई होगी’’
अंबाला के बलाणा गांव से आए रामलाल, केसर सिंह, हरभजन, करमजीत सिंह, हरचंद, परमिंद्र सिंह, रणजीत एवं अन्य ने बताया कि गांव के ही व्यक्ति ने गांव के अनेक लोगों के साथ विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की है। ग्रामीणों ने मामले में कार्रवाई की मांग की जिस पर गृह मंत्री ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा कि ‘मैं लडूंगा तुम्हारे लिए और मामले में कार्रवाई होगी’। गृह मंत्री के आवास पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर निवासी ब्रह्म सिंह ने शिकायत देते हुए कहा कि उसकी बेटी की हत्या करनाल में हो गई थी और इस मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। गृह मंत्री ने फरियादी से कहा कि ‘‘वह उन्हें इंसाफ दिलाएंगे और कार्रवाई होगी, उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं’’। उन्होंने कार्रवाई के लिए करनाल एसपी को निर्देश दिए।
अपहरण एवं फिरौती मांगने के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के दिए निर्देश-विज
हिसार निवासी सुंदर ने अपहरण एवं फिरौती मांगने के मामले में कार्रवाई करने की मांग गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष की, जिस पर गृह मंत्री ने हिसार एसपी को आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस मामले की जांच स्टेट क्राइम ब्रांच को सौंपी, साथ ही फरियादी को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने दर्जनों लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए ।
अंबाला में रविदास धर्मशाला के लिए पांच लाख देने पर मंडौर निवासियों ने गृह मंत्री का आभार जताया
अंबाला के मंडौर गांव में गुरु रविदास मंदिर धर्मशाला के लिए पांच लाख रूपए जारी करने पर गांववासियों ने गृह मंत्री अनिल विज का आभार जताया। क्षेत्रवासियों ने गृह मंत्री को सिरोपा पहनाकर एवं स्मृति चित्र देकर सम्मानित किया।