हरियाणा सरकार ने खेल प्रतियोगिताओं में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों से नकद पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे

CHANDIGARH: हरियाणा के खेल एवं युवा मामले विभाग ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न 29 प्रतियोगिताओं में पदक हासिल करने वाले खिलाडिय़ों से नकद पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवदेन पत्र विभाग की वेबसाइट haryanasports.gov.in से डाउनलोड कर 25 जुलाई तक जिला खेल अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार की योजना के अनुसार हर साल उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार दिए जाते हैं। इसी कड़ी में पहली अप्रैल 2020 से 31 मार्च, 2021 के दौरान पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों से आवेदन मांगे गए हैं।

उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। फार्म में नाम, पिता का नाम, पता, बैक अकाउंट समेत खेल प्रतियोगिता का भी पूरा ब्यौरा भी देना होगा। साथ ही संबंधित खेल की फेडरेशन या एसोसिएशन से फार्म को वेरिफाई भी करवाना होगा।

error: Content can\\\'t be selected!!