CHANDIGARH, 23 MAY: हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 4 आईएएस और 6 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
साकेत कुमार, प्रबंध निदेशक, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड और आयुक्त, करनाल मंडल, करनाल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा महानिदेशक, आयुष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अजय कुमार, उपायुक्त, रोहतक को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला नगर आयुक्त, रोहतक एवं आयुक्त, नगर निगम, रोहतक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
डॉ. विवेक भारती, अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, सिरसा को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, अम्बाला नियुक्त किया गया है।
सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक, संसाधन सूचना अधिकारी, अंबाला को जिला नगर आयुक्त, पंचकूला और आयुक्त, नगर निगम, पंचकूला लगाया गया है।
एचसीएस अधिकारियों में डॉ. सुभिता ढाका, सीईओ, जिला परिषद, फरीदाबाद और सीईओ, डीआरडीए, फरीदाबाद को सीईओ, जिला परिषद, झज्जर और सीईओ, डीआरडीए, झज्जर लगाया गया है।
प्रदीप कुमार-द्वितीय, सीईओ, जिला परिषद, झज्जर और सीईओ, डीआरडीए, झज्जर को सीईओ, जिला परिषद, फरीदाबाद और सीईओ, डीआरडीए, फरीदाबाद का कार्यभार दिया गया है।
श्रीमती बेलीना, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, हिसार को गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम का संयुक्त सीईओ लगाया गया है।
प्रीतपाल सिंह मोठसारा, सीईओ, जिला परिषद, हिसार और सीईओ, डीआरडीए, हिसार को संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, हिसार का कार्यभार सौंपा गया है। अश्विनी सिंह, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) बरवाला को सीईओ, जिला परिषद, हिसार और सीईओ, डीआरडीए, हिसार लगाया गया है। श्रीमती विजया मलिक, ओएसडी, आयुक्त, रोहतक मंडल, रोहतक को उप मंडल अधिकारी (नागरिक), बरवाला नियुक्त किया गया है।