CHANDIGARH, 19 OCTOBER: हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो IAS अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रही श्रीमती आशिमा बराड़ को टी.एल सत्यप्रकाश के स्थान पर शहरी संपदा का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग भी नियुक्त किया गया है।
मंदीप सिंह बराड़ को खनन एवं भूविज्ञान विभाग का महानिदेशक एवं सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्हें मिशन निदेशक, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना व हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है।