CHANDIGARH, 03 APRIL: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में रविवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि आगामी 5 अप्रैल,2022 को 11 बजे, हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। इस संबंध में राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर को जल्द पत्र भेजा जाएगा। यह सत्र पिछले दिनों पंजाब विधानसभा द्वारा चंडीगढ़ पंजाब को दिए जाने का प्रस्ताव पास किए जाने के विरोध में बुलाया गया है। हरियाणा के विपक्षी दलों ने भी सरकार से मांग की थी कि इस मुद्दे पर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाए। 5 अप्रैल को दोपहर 3 बजे मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई गई है।