हरियाणा सरकार ने 2 IAS व 5 IPS अधिकारियों को सौंपी नई जिम्मेदारी

CHANDIGARH: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने आज तुरंत प्रभाव से दो IAS व पांच IPS अधिकारियों के स्थानातंरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।कुरुक्षेत्र के उपायुक्त मुकुल कुमार को अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग का विशेष सचिव और कुरुक्षेत्र का उपायुक्त लगाया गया है। नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार एवं विशेष सचिव प्रदीप कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (मुख्यालय), पंचकूला के प्रशासक का कार्यभार भी सौंपा गया है।एससीबी, गुरुग्राम की एडीजीपी चारू बाली को भौंडसी पुलिस परिसर, गुरुग्राम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

करनाल रेंज, करनाल की आईजीपी ममता सिंह को आईजी, एसटीएफ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया हैं।

आईजी, एसटीएफ व परिवहन विभाग के परिवहन आयुक्त व सचिव का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अमिताभ सिंह ढिल्लों को आईजी, आधुनिकीकरण, हरियाणा और परिवहन विभाग के परिवहन आयुक्त व सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

हिसार रेंज, हिसार के आईजीपी  राकेश कुमार आर्य को आईजीपी, कार्मिक, हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

इसी प्रकार, इंटर-कैडर स्थानातंरण के तहत असम-मेघालय से हरियाणा आने पर मयंक गुप्ता को एएसपी, खरखौदा (सोनीपत) लगाया गया है।

error: Content can\\\'t be selected!!