राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर रेवाड़ी में ली प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक
CHANDIGARH, 23 JULY: हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि विकास तथा पंचायत विभाग द्वारा अधिसूचना जारी होने के उपरांत सितंबर महीने में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव करवाए जाएंगे। राज्य चुनाव आयुक्त शनिवार को रेवाड़ी में जिला उपायुक्त व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ली गई बैठक में बोल रहे थे।
धनपत सिंह ने कहा कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए कृतसंकल्प है। पंच का चुनाव मतपत्र से होगा जबकि जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों और सरपंच के चुनाव ईवीएम के माध्यम से करवाए जाएंगे। उन्होंने सरकारी मशीनरी को दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना महत्वपूर्ण है। सभी अधिकारी व कर्मचारी निष्पक्ष रहकर ड्यूटी करें और पंचायती राज चुनाव के नियमों व अधिनियम का पालन करें।
धनपत सिंह ने कहा कि संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। चुनाव के दौरान अवैध शराब पर पूरी नजर रखी जाए। चुनाव से संबंधित जो चुनाव सामग्री स्थानीय स्तर पर खरीदी जानी है उसकी समय रहते व्यवस्था कर लें। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन को चलाकर देख लें ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न आए। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता का ध्यान रखा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई अयोग्य उम्मीदवार चुनाव न लड़ सके। उन्होंने कहा कि किसी भी मृतक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में न रहे उसके लिए समय रहते जरूरी कार्यवाही पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, शौचालयों, पेयजल, बिजली आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों पर कोई कमी है तो उसे पूरा कर लें।
सिंह ने कहा कि मतदान और मतगणना का प्रशिक्षण कर्मचारियों को समय रहते दिया जाए। हर बूथ पर ईवीएम और चुनाव सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनाव अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी उनके पैतृक गांव में न लगाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में पंचायत चुनाव एक ही चरण में कराए जाएंगे। उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि स्वस्थ व मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं को पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि उनके गांव में अधिक से अधिक विकास कार्य हो सकें।