हरियाणा के मुख्यमंत्री ने विदेश सहयोग विभाग की आधिकारिक वेबसाइट की लॉन्च

यह वेबसाइट प्रवासी हरियाणवियों को हरियाणा में पुन: जोडऩे का अवसर प्रदान करती है

CHANDIGARH: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज विदेश सहयोग विभाग (एफसीडी) की आधिकारिक वेबसाइट  http://www.fcd.haryana.gov.in  का शुभारंभ किया। यह वेबसाइट विश्व में हरियाणा की पहचान बनाने के राज्य सरकार के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए एक अनूठा मंच है।

 उन्होंने कहा कि यह वेबसाइट प्रवासी हरियाणवियों को हरियाणा से पुन: जुड़ाव और नई संभावनाओं को खोजने का एक अविश्वसनीय अवसर प्रदान करती है। एफसीडी की वेबसाइट हरियाणा, हरियाणवी संस्कृति, हरियाणा में निवेश करने के सकारात्मक कारण, राज्य के निर्यात प्रदर्शन आदि के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वेबसाइट की नई विशेषताओं में प्रवासी पंजीकरण फॉर्म, एक्सपोर्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म, बिजनेस इन्फॉर्मेशन फॉर्म, और निवेशकों के लिए एक्सपोर्ट गाइड शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि विदेश सहयोग विभाग भारत में किसी भी राज्य द्वारा स्थापित अपनी तरह का पहला विभाग है। एफसीडी ‘गो ग्लोबल अप्रोच’ के माध्यम से हरियाणा की वैश्विक स्तर पर  पहचान बनाने के राज्य सरकार के दृष्टिकोण का प्रचार करता है।

उन्होंने कहा कि एफसीडी हरियाणा सरकार का एक समर्पित विभाग है, जो राज्य की कूटनीति, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंध स्थापित करने के लिए जिम्मेदार है, और हरियाणवी प्रवासियों की सहायता करता है।

एफसीडी का उद्देश्य विदेशी निवेश के लिए हरियाणा को सबसे पसंदीदा गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना, हरियाणा से निर्यात को बढ़ावा देना, व्यापार, इनबाउंड और आउटबाउंड निवेश को बढ़ावा देने के लिए देश-वार रणनीति तैयार करना, हरियाणवी संस्कृति को आगे बढ़ाना और विभिन्न कार्यक्रमों, सिफारिशों और सहयोग के माध्यम से हरियाणवी के हितों को आगे बढ़ाना है। 

उन्होंने कहा कि यह विभाग राज्य की नोडल एजेंसी भी है, जो आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए देश-वार संचार रणनीति तैयार करने तथा निवेश, रोजगार, शिक्षा, कौशल विकास, संस्कृति और एनआरआई/पीआईओ मामलों से संबंधित विषयों पर विदेशों में भारतीय राजदूतों और भारत में विदेशी राजदूतों के साथ संपर्क स्थापित के लिए उत्तरदायी है।

error: Content can\\\'t be selected!!