CHANDIGRARH, 19 MARCH: हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के तहत आज राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 1 कैबिनेट मंत्री तथा 7 राज्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इनमें डॉ. कमल गुप्ता ने कैबिनेट मंत्री तथा श्रीमती सीमा त्रिखा, महिपाल ढांडा, असीम गोयल, डॉ. अभय सिंह यादव, सुभाष सुधा, बिशम्बर सिंह वाल्मीकि एवं संजय सिंह ने राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) के रुप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कंवर पाल, जय प्रकाश दलाल, डॉ. बनवारी लाल, मूलचंद शर्मा, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा मंत्रीगण के परिवारजन भी उपस्थित थे।