हरियाणा बोर्ड: सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से

 तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध

CHANDIGARH, 11 JAN: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की फरवरी/मार्च-2023 की सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षाएं 27 फरवरी, 2023 से प्रारम्भ होंगी। परीक्षाओं का तिथि-पत्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।

बोर्ड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय/रि-अपीयर/अतिरिक्त व अंक सुधार) की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 25 मार्च, 2023 तक चलेंगी तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय/रि-अपीयर/अतिरिक्त व अंक सुधार) की परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 28 मार्च, 2023 तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर 12.30 बजे से सायं 03.30 बजे तक संचालित होंगी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष परीक्षाओं में नकल पर रोक लगाने के लिए बोर्ड द्वारा नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके तहत इस बार प्रश्र-पत्र पर परीक्षार्थी के रोल नम्बर के साथ-साथ क्यूआर कोड भी अंकित होगा, जिससे परीक्षाओं के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितताओं पर लगाम लगाई जा सकेगी।  सभी परीक्षा केंद्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे के माध्यम से परीक्षार्थियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) की परीक्षा में कुल 285138 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ है, जिसमेंं 279646 विद्यालयी व 5492 कम्पार्टमैंट के परीक्षार्थी शामिल हैं तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) की परीक्षा में कुल 257208 परीक्षार्थी का पंजीकरण हुआ है, जिसमेंं 252911 विद्यालयी व 4297 कम्पार्टमैंट के परीक्षार्थी शामिल है। इसी प्रकार सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में कुल 44835 व सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय)  की परीक्षा में कुल 37435 परीक्षार्थियों का पंजीकरण हुआ है।

उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी की पंजाबी (समस्त हरियाणा के लिए) व आईटी/आईटीईएस (केवल रा०मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-28 फरीदाबाद) एवं संस्कृत व्याकरण (केवल गुरूकुल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) (आर्ष पद्धति गुरूकुल/परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ) विषयों की परीक्षा 27 फरवरी को, हिंदी विषय की परीक्षा 28 फरवरी को, शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा/संस्कृत/उर्दू/ड्राईंग/कृषि/कम्प्यूटर साईस/गृह विज्ञान/संगीत हिन्दुस्तानी (सभी विकल्प)/पशुपालन/नृत्य व संस्कृत साहित्य (केवल गुरूकुल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) (आर्ष पद्धति गुरूकुल/परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ) विषयों की परीक्षा 03 मार्च को, अंग्रेजी विषय की परीक्षा 06 मार्च को, गणित विषय की परीक्षा 13 मार्च को, खुदरा/सुरक्षा/ऑटोमोबाइल/आईटी व आईटीईएस/ सौंदर्य और कल्याण/ शारीरिक शिक्षा और खेल/ कृषि एवं धान की खेती/ यात्रा पर्यटन एवं आतिथ्य/ रोगी देखभाल सहायक/ बैंकिग एवं वित्त सेवाएं इत्यादि की परीक्षा 18 मार्च को, विज्ञान विषय की परीक्षा 20 मार्च को एवं सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 25 मार्च, 2023 को संचालित होंगी।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की कम्प्यूटर विज्ञान (समस्त हरियाणा के लिए) व आईटी/आईटीईएस (केवल रा०मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-28 फरीदाबाद) विषयों की परीक्षा 27 फरवरी को, खुदरा/ऑटोमोबाइल/आईटी व आईटीईएस/रोगी देखभाल सहायक/शारीरिक शिक्षा और खेल/सौंदर्य और कल्याण/ यात्रा पर्यटन एवं आतिथ्य /कृषि धान की खेती/मीडिया एनीमेशन/ बैंकिग एवं वित्त सेवाएं और स्टेनोग्राफी (हिंदी/अंग्रेजी) एवं संस्कृत व्याकरण भाग-2 (केवल गुरूकुल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) (आर्ष पद्धति गुरूकुल/परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ) इत्यादि विषयों की परीक्षा 01 मार्च को, रसायन विज्ञान/लेखांकन/लोक प्रशासन विषयों की परीक्षा 02 मार्च को, कृषि एवं दर्शन शास्त्र की परीक्षा 03 मार्च को, हिंदी (कोर/ऐच्छिक)/ अंग्रेजी विशेष विषय की परीक्षा 04 मार्च को, पंजाबी विषय की परीक्षा 07 मार्च को, गृह विज्ञान की परीक्षा 09 मार्च को, भौतिकी विज्ञान/अर्थशास्त्र विषयों की परीक्षा 10 मार्च को, सैनिक विज्ञान/नृत्य /मनोविज्ञान एवं संस्कृत व्याकरण भाग-1 (केवल गुरूकुल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) (आर्ष पद्धति गुरूकुल/परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ) विषयों की परीक्षा 13 मार्च को, राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा 14 मार्च को, अंग्रेजी (कोर/ऐच्छिक) विषय की परीक्षा 15 मार्च को, शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा 16 मार्च को, समाज शास्त्र/उद्यमिता विषयों की परीक्षा 17 मार्च को, संस्कृत/उर्दू /बायोटेक्रालॉजी विषयों की परीक्षा 18 मार्च को, गणित विषय की परीक्षा 21 मार्च को, भूगोल विषय की परीक्षा 22 मार्च को, संगीत हिंदुस्तानी (सभी विकल्प)/व्यवसायिक अध्ययन विषयों की परीक्षा 24 मार्च को, ललित कला (सभी विकल्प) एवं संस्कृत साहित्य वेद सिद्वान्त (केवल गुरूकुल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) (आर्ष पद्धति गुरूकुल/परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ) विषयों की परीक्षा 27 मार्च को एवं इतिहास/जीव विज्ञान विषयों की परीक्षा 28 मार्च को संचालित होंगी।  

error: Content can\\\'t be selected!!